जानिए देहरादून के पर्यटन स्थल रॉबर्स केव के बारें में

देहरादून में यूँ तो कई सारे पर्यटन स्थल हैं परन्तु उन सब में रॉबर्स केव या गुच्चू पानी की बात ही कुछ और है। ये एक प्राकृतिक रूप से पहाड़ी पर से आते निर्मल जल धारा से उत्त्पन्न हुआ है। इसमें एक दर्रे में से होकर जल की एक धारा निरंतर रूप से बहती है। यहाँ पर देश विदेश से लाखों लोग आते हैं।

यहाँ का दृश्य बहुत ही मनोरम और रमणीय है। यहाँ पर आकर आपको प्रकृति से जुड़ाव का अनुभव होता है। पहाड़ी पर से जब आपके ऊपर जल की बूंदे पड़ती हैं तो आपके शरीर में एक नई स्फूर्ति आ जाती है। गर्मियों के मौसम में यहाँ पर काफी ज्यादा संख्या में पर्यटक आते हैं। पिछले कुछ सालों से यहाँ पर काफी बदलाव हुए हैं। सबसे ज्यादा मज़ा तो आता है पानी में पैर डालकर बैठने और गरमा गर्म मैगी खाने में।
सरकार ने भी इसके पर्यटन के लिए कई सारे निर्माण करवाएं हैं तथा यात्रियों की सहूलियतों की व्यवस्था की है। अगर आप इस बार देहरादून आ रहें हैं तो इस रमणीय स्थल पर जरूर जाएँ।
यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख और खबरें तथा जानकारी मिलती रहे।
नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। अपने आप पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत प्रमाणित ट्रेनर या अन्य पेशेवर से परामर्श कर सलाह लीजिये

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 9 =