मेकअप निकालने के दौरान बरतें ये सावधानी

अक्सर महिलाएं मेकअप तो बड़े अच्छे से करती हैं परन्तु जब उसे हटाने की बारी आती है तो वो या तो आलस कर बैठती हैं या फिर जाने अनजाने कोई गलती। जिसका असर कुछ सालों के बाद दिखाई देता है। इसलिए अगर आपको भी है मेकअप करने का शौक तो आप भी इन बातों का रखें ये ध्यान।
ज्यादातर महिलाएं किसी पार्टी या फंक्शन से वापस आकर ड्रेस तो चेंज कर लेती हैं परन्तु मेकअप रिमूव नहीं करती। ऐसा निरंतर करने से कुछ सालों बाद उनका चेहरा हमेशा के लिए ख़राब होने लगता हैं। इसलिए आपको हमेशा बेबी आयल से अपना मेकअप हटाना ही चाहिए।

कभी कभी जल्दबाजी में महिलायें अपनी आँखों का मेकअप हटाने के लिए उन्हें हाथों से रगड़ देती हैं। आप ऐसा कभी न करें। आँखें बहुत ही नाजुक होती हैं। जब भी आप अपनी आँखों का मेकअप रिमूव करें तो उसे कॉटन से ऑय मेकअप रेमोवर से ही करें।
यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, खबरें तथा जानकारियां मिलती रहे।
नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। अपने आप पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत प्रमाणित ट्रेनर या अन्य पेशेवर से परामर्श कर सलाह लीजिये

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =