चंद्र ग्रहण: इन राशियों पर होगी धन की वर्षा
इस साल चंद्र ग्रहण 27 जुलाई की रात को 11:54 मिनट्स से शुरू होकर 28 जुलाई को रात 3:49 मिनट्स तक रहेगा। इस चंद्र ग्रहण की अवधि लगभग 3 घंटे और 55 मिनट्स की होगी। इस चंद्रग्रहण पर 6 राशियों पर माँ लक्ष्मी की कृपा होगी।
अब हम आपको ये बताने जा रहे हैं की कौन सी हैं वो राशियां जिनकी किस्मत इस चंद्र ग्रहण से पलटने वाली है। इस चंद्र ग्रहण से सबसे ज्यादा फायदा होगा मीन राशि, उसके बाद नंबर आता है मकर और धनु राशि, इसके उपरान्त कर्क और वृषभ राशि। साथ ही मेष राशि वालों को भी इस चंद्रग्रहण से फायदा मिलेगा।
उपरोक्त राशियों के लोगों को कहीं से धन प्राप्त होगा, साथ ही कोई नए स्रोत भी मिल सकते है। आपको संपत्ति में हिस्सा भी मिल सकता है।
यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमारे ब्लॉग को लाइक, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें मिलती रहे। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।
नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। आप स्वयं पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत अथवा प्रमाणित ट्रेनर या अन्य किसी पेशेवर से परामर्श कर सलाह लीजिये।