रेलवे ने यात्रियों को दिवाली से पहले दी यह सौगात, जानिये क्या है ख़ास
रेलवे अपने यात्रियों को दिवाली की सौगात देने जा रहा है। रेलवे ने यह घोषणा की है की 1 नवंबर से देश भर में जो यात्री जनरल टिकट लेकर यात्रा करना चाहते हैं वो उसे ऑनलाइन भी बुक करा सकते हैं। गौरतलब है की अभी मुंबई को छोड़कर पूरे देशभर में जनरल टिकट सिर्फ रेलवे काउंटर्स पर ही बुक हो सकते थे। इससे त्योहारों की दौरान लम्बी कतारें लग जाती थीं।
रेलवे ने इसके लिए एक UTS एप्प भी लांच किया है। इस एप्प के द्वारा यात्री ना केवल जनरल टिकट बुक करा सकते हैं बल्कि अगर वो मंथली पास बनवाना चाहते हैं तो भी यहाँ से बन जाएगा। इसके अलावा अगर वो प्लेटफार्म टिकट लेना चाहते हैं तो उसकी सहूलियत भी मिलेगी। टिकट का ऑनलाइन पेमेंट अपने डेबिट, क्रेडिट कार्ड या पेटीएम के जरिये किया जा सकता है।
आपका क्या कहना है रेलवे की इस एप्प और उसकी सहूलियत के बारें में? कमेंट कर के अपनी राय जरूर दें। यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमारे चैनल (#ekaansh) को फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।
नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।