धनतेरस और दिवाली पर माँ लक्ष्मी को अपने पास रखने के अचूक उपाय
हम लोग बहुत से कार्य करते हैं जिससे माँ लक्ष्मी की कृपा हमारे ऊपर बनी रहे। आज हम आपको बताने जा रहें है कुछ ऐसे उपाय जिसके द्वारा आप माँ लक्ष्मी जी को बड़ी ही सरलता से प्रसन्न कर सकते हैं। यह उपाय आपको धनतेरस या दिवाली की रात ही करने होंगे।
चांदी का सिक्का या चांदी का आभूषण ले, अब उसके ऊपर सिन्दूर लगाए और एक सुपारी उस पर रख दे फिर रात भर के लिए पूजन स्थान पर रहने दे। फिर सुबह उसे उठा के अपनी तिजोरी में रखे।
आप एक कलावा लें और उस पर साबुत हल्दी बांध के पूजा के दिये में डाल दें। रात भर पूजन स्थान पर रहने दे। फिर भाई दूज के दिन इसे उठा के तिजोरी में रख ले।
सात अशोक के पत्ते के बीच मे तीन मंदार के पत्तो को बांधे और उसे पूजा की थाली में रख दे और रात 11 बजे के बाद इसे घर के मुख्य द्वार पे बांध दे। ऐसा करने से माँ लक्ष्मी घर के बाहर कभी नहीं जाएँगी।
अपने मस्तक पर हल्दी के साथ केसर का तिलक लगाए और इस पर अक्षत भी जरूर लगाए।
सात घी के दिए जलाएं। प्रत्येक दिये में एक-एक अनार का दाना डालें और उसके बाद उसमे दूर्वा डालें। अब इन दीयों को अपनी तिजोरी के ऊपर रख दें। ऐसा करने से माँ लक्ष्मी की कृपा सदा आप और आपके परिवार पर बनी रहेगी।
दिवाली पूजन के समय थाली में थोड़ा सा घी लगा कर श्री लिख कर उसपर थोड़ा सा सिन्दूर डालें। अब इस श्री के ऊपर दीप प्रज्जवलित करें।
पूजा के बाद जो भी खांएं उसका पहला कौर एक सफेद कागज़ पर निकल कर रखें। सोने से पहले इस कागज़ को घर के बाहर रख दें। सुबह तक आपका रखा हुआ समान लुप्त हो जायेगा। इसका अर्थ यह है की आपका प्रसाद माँ लक्ष्मी जी ने ग्रहण कर लिया।
यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमारे चैनल (#ekaansh) को फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।
नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।