सालभर सम्पन्नता तथा वैभव पाने के लिए करें दिवाली के दिन यह उपाए
दिवाली पर हम सभी ये कामना रखते हैं कि पूरे साल हमारे पास सम्पन्नता और वैभव बना रहे। इसके लिए आप कुछ उपाय कर सकते हैं जिसको करने के उपरांत माँ लक्ष्मी जी की कृपा आप पर पूरे साल बनी रहेगी।
लक्ष्मी पूजन के बाद घर के सभी कमरों में शंख और घंटी को बजाये। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी।
दिवाली की रात तेल का दिया जलाये और इसमें एक लौंग डालके इस दिए से हनुमान जी की आरती करे।
किसी मंदिर में जा के शिवलिंग पे अक्षत चढ़ाये। ध्यान दे सभी अक्षत पूर्ण होने चाहिए। खंडित अक्षत भूल के भी ना चढ़ाये।
लक्ष्मी पूजन के वक़्त हल्दी की गाँठ पूजन थाल में रखे और पूजा के बाद उस गाँठ को तिजोरी में रखे।
दिवाली के दिन झाड़ू खरीदे और इस नयी झाड़ू से पूरे घर की सफाई करे। बाद में झाड़ो को छिपा के रखे।
लक्ष्मी माँ के मंदिर में गुलाब की सुगंध वाली अगरबत्ती का दान करे।
पीपल के वृक्ष पे जल अवश्य चढ़ाये। इससे शनि दोष और काल सर्प योग वाले व्यक्तिओ को लाभ मिलेगा।
लक्ष्मी पूजन के वक़्त लक्ष्मी यन्त्र, कुबेर यन्त्र और श्री यन्त्र अवश्य रखना चाहिए। यदि आप स्फटिक का श्री यन्त्र रखे तो ये सर्वोत्तम लाभ देगा।
पीपल के पेड़ नीचे तेल का दिया दिवाली की रात जलाये और फिर बिना कुछ बोले घर वापस आ जाये। धयान रखे की पीछे पलट के ना देखे।
दिवाली की रात घी का बड़ा दिया जलाये जिसमे नौ बातिया जलाई जा सके और इस दिए से माँ लक्ष्मी की पूजा करे।
दिवाली की रात लक्ष्मी पूजन के साथ ही अपनी कमाई के साधन जैसे की दुकान या लैपटॉप की भी पूजा अवश्य करे।
लक्ष्मी पूजन के वक़्त एक नारियल पे अक्षत, कुमकुम, फूलो से अर्पित करे। इस नारियल को पूजा में रखे।
यदि संभव हो तो इस दिन किसी किन्नर से उसकी ख़ुशी से एक रूपया ले के अपनी तिजोरी में रखे। ऐसा करने से माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
इस दिन गणेश जी पे हल्दी की इकीस गांठे अर्पित करने से गणेश जी हुए माँ लक्ष्मी दोनों की कृपा बनी रहती है।
दिवाली की रात किसी चौराहे पे तेल का दिया जलाये और पलट ही घर लौट आये।
जिस फोटो में माँ लक्ष्मी भगवान् विष्णु के चरणों के पास बैठी हो ऐसी फोटो की पूजा करे।
किसी तालाब या नदी मे मछलियों को आटे की गोलियाँ बना के खिलाये।
लक्ष्मी पूजन के समय थाली में एक सुपारी रखे और इसमें लाल धागा बांधे। फिर इस पे अक्षत, कुमकुम और फल को चढ़ा के पूजा करे। पूजन के बाद इसे अपनी तिजोरी में रखे।
यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमारे चैनल (#ekaansh) को फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।
नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।