ekaansh astro, #ekaanshstro, ganesha speaks, aries horoscope, taurus horoscope, gemini horoscope, cancer horoscope, libra horoscope, leo horoscope, virgo horoscope, capricorn horoscope, aquarius horoscope, scorpio horoscope, sagittarius horoscope, aquarius horoscope, pisces horoscope, indiabestblog, horoscope, rashifal, cosmic energy profile, ekaansh, ekansh, #ganeshaspeaks, #indiabestblog, #horoscope, #rashifal,
|

साप्ताहिक राशिफल: दिनांक 24 से 30 नवम्बर 2019 जाने किन राशि के जातकों के आये अच्छे दिन?

ekaansh astro, #ekaanshstro, ganesha speaks, aries horoscope, taurus horoscope, gemini horoscope, cancer horoscope, libra horoscope, leo horoscope, virgo horoscope, capricorn horoscope, aquarius horoscope, scorpio horoscope, sagittarius horoscope, aquarius horoscope, pisces horoscope, indiabestblog, horoscope, rashifal, cosmic energy profile, ekaansh, ekansh, #ganeshaspeaks, #indiabestblog, #horoscope, #rashifal,

जय माँ विंद्यवासिनी!

वृषभ, मिथुन और सिंह राशि के जातकों के आये अच्छे दिन। आज हम आपको साप्ताहिक राशिफल बताने जा रहें हैं। जानिए कैसा रहेगा आपकी राशि पर प्रभाव और किन राशि के जातकों को होगा धन लाभ और मिलेगा सच्चा प्यार, साथ ही किन राशियों के लोगों को झेलनी पड़ेगी परेशानियां।

मेष राशि / Aries (मार्च 21 अप्रैल 20)

मेष राशि वाले जातक इस सप्ताह आप काम में अत्यधिक व्यस्त रहेंगे। कार्यक्षेत्र में किसी बात को लेकर आवेग में आने से बचें। कोई भी नए संबंध स्थापित करने से पहले अच्छी तरह जांच परख कर लें। आपको अनिद्रा की शिकायत हो सकती है।

वृषभ राशि / Taurus (अप्रैल 21 मई 20)

वृषभ राशि वाले जातक इस सप्ताह आप भाग्यशाली रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। वैवाहिक जीवन में आनंद की प्राप्ति होगी। किसी अनजान शख्स पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें।

मिथुन राशि / Gemini (मई 21 जून 21)

मिथुन राशि वाले जातक इस सप्ताह आप कार्यक्षेत्र में सभी को अपनी वाणी से प्रभावित करेंगे। इस सप्ताह आप अधिक धार्मिक भी हो सकते हैं। कारोबारी किसी के साथ वाद विवाद में पड़ने से बचें। आपका क्रोध ही आपका शत्रु बन सकता है।

कर्क राशि / Cancer (जून 22 जुलाई 22)

कर्क राशि वाले जातक इस सप्ताह पिछले समय से चली आ रही परेशानियों से छुटकारा पाएंगे तथा खुद को हल्का महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में संयमित व्यवहार करें। कोई ऐसा कार्य ना करें जिसको लेकर भविष्य में पछताना पड़े।

सिंह राशि / Leo (जुलाई 23 अगस्त 21)

सिंह राशि वाले जातक इस सप्ताह आपका समाज में मान सम्मान बढ़ेगा। कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ आपके कार्यों की प्रशंसा करेंगे। आपकी आय में बढ़ोतरी होगी। जीवन साथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे।

कन्या राशि / Virgo (अगस्त 22 सितम्बर 23)

कन्या राशि वाले जातक इस सप्ताह आप अपने खर्चों पर लगाम लगाने का प्रयास करें अन्यथा आपको आर्थिक रूप से परेशानी झेलनी पड़ सकती है। कार्यक्षेत्र में अपने वरिष्ठों का सम्मान करें। परिवार में अपनी बातों से किसी को ठेस ना पहुंचाएं।

तुला राशि / Libra (सितम्बर 24 अक्टूबर 23)

तुला राशि वाले जातक इस सप्ताह आप अपने स्वास्थ्य को लेकर अधिक संवेदनशील रहें। कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन सामान्य रहेगा। व्यापारी कोई भी नई साझेदारी देखभाल कर करें। अपने स्वास्थ का ख्याल रखें।

वृश्चिक राशि / Scorpio (अक्टूबर 24 नवंबर 22)

वृश्चिक राशि वाले जातक इस सप्ताह आपको किसी लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। अपने जीवन में प्लानिंग करके चलें तभी आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे। कार्यक्षेत्र में अपने शत्रुओं से बच कर रहे हैं। अन्यथा वह आपको को नुकसान पहुंचाने की चेष्टा करेंगे।

धनु राशि / Sagittarius (नवंबर 23 दिसंबर 22)

धनु राशि वाले जातक इस सप्ताह आपको कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों से सहयोग प्राप्त होगा। किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है। इस समय कारोबारियों के लिए संभल कर आगे बढ़ने का समय है। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

मकर राशि / Capricorn (दिसंबर 23 जनवरी 20)

मकर राशि वाले जातक इस सप्ताह आपके घर पर सुख शांति और आनंद का माहौल रहेगा। कोशिश करें के जो जरूरी हो उसी की खरीदारी करें वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। कहीं भी निवेश करने से पहले अच्छी तरह जांच परख कर लें।

कुम्भ राशि / Aquarius (जनवरी 21 फरवरी 19)

कुंभ राशि वाले जातक इस सप्ताह साहित्य एवं कला में अधिक रुचि लेंगे। कार्यक्षेत्र में किसी बात को लेकर घमंड ना करें। कारोबारी अपने फैसले सोच समझकर लें। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

मीन राशि / Pisces (फरवरी 20 मार्च 20)

मीन राशि वाले जातक इस सप्ताह आप कार्यक्षेत्र में अधिक सक्रिय रहेंगे। आप किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं। अगर सफलता मिलने में देरी हो रही है तो अपना संयम बनाए रखे हैं। मानसिक चंचलता के कारण निर्णय लेने में दिक्कत हो सकती है।

यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमारे चैनल (#ekaansh) को फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।

नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 2 =