jane apni handwriting ke baarein mei, #ekaansh

हैंडराइटिंग से जाने अपना व्यक्तित्व

jane apni handwriting ke baarein mei, #ekaansh

(Image source: Google)

हर किसी के लिखने का अपना तरीका होता है। कुछ लोग छोटे अक्षरों में लिखते हैं, कुछ के बड़े होते हैं। जबकि कुछ के घुमावदार होते हैं। हम यहां आपकी लिखावट के आधार पर आपके व्यक्तित्व का वर्णन करेंगे, आइये जाने अपने व्यक्तित्व के बारें में।  

छोटी हैंडराइटिंग

यदि आपकी लिखावट आकार में छोटी है, तो यह प्रदर्शित करती है कि आप शर्मीले, अध्ययनशील और आत्म – केंद्रित हैं और सावधानीपूर्वक कार्यों को करते हैं।  

बड़ी हैंडराइटिंग

बड़ी लिखावट या हैंडराइटिंग वाले लोग निवर्तमान होते हैं, वे अपने प्यार का ध्यान रखते हैं तथा दूसरे लोगों के प्रति मिलनसार होते हैं।  

औसत लिखावट

यदि आपकी औसत लिखावट है तो आप स्वभाव से बहुत ही अच्छे हैं तथा अपनी प्रतिभाओं का अच्छी तरह से समायोजन और अनुपालन कर रहे हैं।  

शब्दों के बीच ज्यादा (स्पेसिंग) दूरी

यदि आपकी लिखावट के शब्दों के बीच ज्यादा (स्पेसिंग) दूरी है तो यह आपकी आजादी का आनंद लेने का प्रतीक है। आप भीड़ को पसंद नहीं करते हैं। आपका स्वभाव अभिभूत होने वाला नहीं है।  

शब्दों के बीच कम (स्पेसिंग) दूरी

जो लोग शब्दों के बीच कम (स्पेसिंग) दूरी रखते हैं वे भीड़ भरे स्थानों को पसंद करते हैं। ऐसे लोग चाह कर भी अकेले नहीं रह सकते।  

गोलाकार अक्षर

जिन लोगों की लिखावट गोलाकार अक्षर वाली होती है, वे कलात्मक होते हैं और बहुत रचनात्मक स्वाभाव भी होता है।  

नोकीले अक्षर

अगर किसी व्यक्ति की लिखावट नोकीले अक्षर में है तो वे आक्रामक, तीव्र, बुद्धिमान और उत्सुक प्रवर्ति के होते हैं।  

जुड़े हुए अक्षर

जिन लोगों की लिखावट में जुड़े हुए अक्षरों का प्रयोग होता है, वे तार्किक और व्यवस्थित प्रवर्ति के होते हैं।  

अंग्रेजी अक्षर जैसे “t” को बहुत ऊपर से काटना

यदि किसी व्यक्ति को अंग्रेजी अक्षर जैसे “t” को बहुत ऊपर से काटने की आदत है तो इससे पता चलता है कि उस व्यक्ति का स्वभाव आशावादी और महत्वाकांक्षी है।  

अंग्रेजी अक्षर जैसे “t” को मध्य से काटना

अंग्रेजी अक्षर जैसे “t” को मध्य से काटने वाला व्यक्ति स्वभाव से  भरोसेमंद होता है। ऐसे व्यक्ति आत्म संतुष्टि वाले होते है।  

खुला हुआ (ओपन) “O”

यदि आप O (ओ) खुला हुआ लिखते हैं, तो इसका अर्थ है कि आप अर्थपूर्ण, मिलनसार और बातूनी स्वाभाव के हैं।  

बंद O (ओ)

यदि आप बंद O (ओ) लिखते हैं, तो यह दिखाता है कि आप एक अंतर्मुखी स्वाभाव के हैं और आपको अपनी प्राइवेसी पसंद है।  

आई ( i ) का डॉट ज्यादा ऊपर लगते हैं

जो लोग आई ( i ) का डॉट ज्यादा ऊपर लगते हैं वे स्वाभाव से बहुत ही कल्पनाशील होते हैं।  

आई ( i ) का डॉट बायीं ओर लगते हैं

जो लोग आई ( i ) का डॉट बायीं ओर लगते हैं तो उन लोगों का स्वाभाव टालमटोल वाला होता है।  

आई ( i ) का डॉट ठीक उसके ऊपर लगते हैं

यदि आई ( i ) का डॉट ठीक उसके ऊपर लगते हैं, तो आप विस्तार उन्मुख व्यक्ति हैं, जो स्वाभाव से व्यवस्थित और अनुशासित है।  

आई ( i )  पर ऊपर एक सर्कल लगते हैं

यदि आई ( i )  पर ऊपर एक सर्कल लगते हैं तो आप स्वाभाव से एक दूरदर्शी हैं।  

यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमारे चैनल (#ekaansh) को फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।

नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × two =