|

जानिए आपकी यात्रा शुभ होगी या अशुभ

Image Source: Dough Roller

यात्रा पर जाने से पहले या घर से निकलते वक़्त हमेशा खुश मन से ही निकलना चाहिए परन्तु कुछ ऐसे शुभया अशुभ संकेत भी होते है जनसे आप इस बात का अंदाज़ा लगा सकते है कि आपकी यात्रा सफल होगी या नहीं। तो आइये जानते है क्या है ये शुभ व अशुभ संकेत जो कि जुड़े हैं आपकी यात्रा से।

शुभ संकेत

यदि घर से निकलते वक़्त कोई भी हँसता खेलता बच्चा, माली, दूधवाला, पानी से भरा हुआ कोई बर्तन दिखे तो ये एक शुभसंकेत है। मतलब आपकी यात्रा न सिर्फ सफल होगी बल्कि लाभदायक भी होगी।

यदि घर से निकलते वक़्त कोई कुंवारी कन्या हाथ में पानी, दही, दूध, घी या अन्न से भरा बर्तन ले के आपके सामने आ जाये तो आपकी यात्रा सफल होगी।

यदि यात्रा पर जाते समय कहीं से प्रभु की आरती या भजन सुनाई दे जाए तो यह अति शुभ संकेत है।

यात्रा पर निकलते वक़्त यदि कोई हाथो में फूल या हरी घास ले केर मिले तो अत्यंत ही शुभ संकेत है।

घर से निकलते वक्त यदि वायु दक्षिण दिशा को छोड़ केर उत्तर दिशा में चलने लगे तो ना सिर्फ आपकी यात्रा सफल होगी बल्कि आपके बिगड़े काम भी बन जायेंगे।

अशुभ संकेत

यदि यात्रा पर जाते समय कोई काली बिल्ली रास्ता काट जाये तो ये एक अशुभसंकेत है।

यदि यात्रा पर जाते समय कोई पूछ ले की कहाँ जा रहे हो।

यदि यात्रा पर जाते समय सामने से खून की बूँद टपक जाये।

यदि यात्रा पर जाते समय किसी चीज़ में ठोकर लग जाये।

यदि यात्रा पर जाते समय पैर से जूता निकल के गिर जाये। 

यदि यात्रा पर जाते समय बहुत से पशु एक साथ इकट्ठा नज़र आ जाये।

यदि यात्रा पर जाते समय आपके वस्त्र किसी कोने से अटक जाये।

यदि यात्रा पर जाते समय कोई वस्त्र गिर जाये या फिर आपका जूता या छाता टूट जाये।

यदि यात्रा पर जाते समय कोई छींक दे।

यदि घर से निकलते वक़्त परिवार में झगड़ा हो जाये।

यदि घर से निकलते वक़्त आंधी या बारिश शुरू हो जाये।

यदि घर से निकलते वक़्त फल हाथ से गिर जाये।

यदि घर से निकलते वक़्त कोई दीपक या मोमबत्ती ले का सामने आ जाये।

यदि घर से निकलते वक़्त कौआ सिर पर बीट कर दे।

यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमारे चैनल (#ekaansh) को फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।

नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + five =