ज्योतिष, जानिए अपने इष्ट देव को अपने राशि के अनुसार... isht dev rashi anusar #ekaansh #ekaanshastro #niikhiil #aapkesawaal #ganeshaspeaks #bestrashifal, ekaansh, #ekaansh, ekaanshastro, ekaansh astro, #ekaanshastro, ekaansh blog post, ganeshaspeaks, aapkesawaal, #aapkesawaal, #niikhiil,niikhiil, rashifal, jyotish, horoscope,
|

गणेश जी क्या कहते हैं (Ganesha Speaks)? साप्ताहिक राशिफल 17 से 23 जनवरी 2022

ज्योतिष, जानिए अपने इष्ट देव को अपने राशि के अनुसार... isht dev rashi anusar #ekaansh #ekaanshastro #niikhiil #aapkesawaal #ganeshaspeaks #bestrashifal, ekaansh, #ekaansh, ekaanshastro, ekaansh astro, #ekaanshastro, ekaansh blog post, ganeshaspeaks, aapkesawaal, #aapkesawaal, #niikhiil,niikhiil, rashifal, jyotish, horoscope,
Image Source: Google Search

मेष राशि (मार्च 21 – अप्रैल 20)

इस सप्ताह आपके घर में प्रसन्ता भरा माहौल रहेगा। आपको किसी अन्य स्रोत से आय प्राप्त हो सकती है। विद्यार्थी एकाग्रता खो सकते है। यदि कहीं घर या प्लाट खरीदने की सोच रहे हैं तो ये समय लाभदायक है।

वृषभ राशि (अप्रैल 21 – मई 20)

इस सप्ताह आपको घर में छोटे भाई बहनो से सहयोग प्राप्त होगा। आपको सफलता प्राप्ति के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ेगा। प्रेमियों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। व्यापारी कोई नया कारोबार शुरू कर सकते हैं।

मिथुन राशि (मई 21 – जून 21)

यह सप्ताह आपके लिए पूंजी बढ़ाने के लिए अच्छा है। आप कहीं संपत्ति में भी निवेश कर सकते हैं। अगर आप किसी से सबंधो को सुधारना चाहते हैं तो इस सप्ताह उसकी शुरुआत करें सफलता मिलेगी।

कर्क राशि (जून 22 – जुलाई 22)

इस सप्ताह व्यापारी ज्यादा मुनाफा कमाएंगे। नौकरीपेशा लोग पूरे आत्मविश्वास से अपने कार्यक्षेत्र में कार्य करेंगे। आपका कोई रिश्तेदार आपके लिए कोई अच्छा विवाह का प्रस्ताव ला सकता है। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा।

सिंह राशि (जुलाई 23 – अगस्त 21)

इस सप्ताह आपके व्यय आपकी आय से अधिक रहेंगे। जिसके कारण आप तनाव में रह सकते हैं। जीवनसाथी के साथ अनबन हो सकती है। आपके शत्रु आपको आर्थिक हानि पहुंचा सकते हैं। कृपया सावधान रहे।

कन्या राशि (अगस्त 22 – सितम्बर 23)

इस सप्ताह आपके सपने पूरे होंगे। आप अधिक धन अर्जित करेंगे। आप किसी फिक्स्ड डिपोसिट या म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश भी कर सकते हैं। समाज में आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी।

तुला राशि (सितम्बर 24 – अक्टूबर 23)

इस सप्ताह नौकरीपेशा लोग ज्यादा अच्छा कार्य कर के अपने वरिष्ठों को संतुष्ट करेंगे। व्यापारी कोई नए साझेदार बना सकते हैं। अपने बच्चों के स्वास्थय का ख्याल रखें।

वृश्चिक राशि (अक्टूबर 24 – नवंबर 22)

यह सप्ताह आपके लिए प्रसन्ता लेकर आया है। विद्यार्थी ज्यादा एकाग्र होकर पढ़ाई करेंगे। आपको अपने बच्चों से भी कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। आप शेयर मार्किट में निवेश कर सकते हैं।

धनु राशि (नवंबर 23 – दिसंबर 22)

इस सप्ताह आपको आशा अनुरूप परिणाम प्राप्त होंगे जिसके कारण आप उत्साहित रहेंगे। आप वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं। आप भावनाओ में बहकर कोई निर्णय न लें अन्यथा पछताना पड़ सकता है।

मकर राशि (दिसंबर 23 – जनवरी 20)

इस सप्ताह प्रेमियों के लिए अच्छा रहेगा। अविवाहितों को विवाह के प्रस्ताव प्राप्त होंगे। आप जीवन साथी को कोई उपहार दे सकते हैं। आपको स्वास्थय सम्बन्धी कोई विकार हो सकता है।

कुम्भ राशि (जनवरी 21 – फरवरी 19)

इस सप्ताह व्यापारी ज्यादा मुनाफा कमाएंगे। प्रेमियों के लिए समय उपयुक्त है। संतान से कोई सुखद समाचार प्राप्त हो सकता है। विद्यार्थी सफलता प्राप्त करेंगे। जीवनसाथी के साथ सम्बन्ध मधुर रहेंगे।

मीन राशि (फरवरी 20 – मार्च 20)

इस सप्ताह नौकरी पेशा लोग अपना कार्य पूरी दक्षता के साथ करेंगे। आप शेयर मार्किट में निवेश कर सकते है। यह सप्ताह सौभाग्यदायक है, इसलिए आपके द्वारा लिए गए निर्णय फलीभूत होंगे।

यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमे फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।

नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − eight =