सावधान! भूलकर भी होली के दिन ना करें यह कार्य वरना होगा अनिष्ट

होली (holi 2022) का पर्व आने वाला है। होली का पर्व उत्तर भारत में बड़ी ही धूम धाम से मनाया जाता है। लोग इस दिन एक दूसरे पर अबीर गुलाल लगाते हैं। होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है । होली फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के अगले दिन मनाते हैं।
इस साल (dhulendi) धुलैण्डी (खेलने वाली होली) 18 मार्च 2022 को मनाई जाएगी । जबकि होलिका दहन (holika dahan) एक दिन पहले 17 मार्च 2022 को होगा । आज हम आपको होलिका दहन पर क्या सावधानी बरतनी चाहिए ? भूलकर भी होली के दिन ना करें यह कार्य वरना होगा अनिष्ट ।
- होलिका दहन शुभ मुहूर्त में करें । कभी भूलकर भी राहुकाल में ना करें ।
- होलिका दहन के समय महिलाये सर को ढक कर रखें ।
- इस दिन बुजुर्गों का गलती से भी अपमान न करें ।
- होली के दिन भोजन दक्षिण दिशा में बिलकुल ना करें ।
- होलिका दहन के बाद बाहर घूमने की बजाय वापस घर आ जाएँ क्यूंकि इस रात नकारात्मक ऊर्जा अधिक होती है ।
हमारी सम्पूर्ण टीम की ओर से आप सभी को होली के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ । यह पर आपके जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर आए । माँ भगवती आप सभी का कल्याण करे ।
यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमे फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।
नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।