CSI और NIELIT हरिद्वार का संयुक्त कार्यक्रम

कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया (CSI Haridwar) की हरिद्वार इकाई तथा राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलिट) हरिद्वार (NIELIT Haridwar) के द्वारा संयुक्त रूप से नाइलिट हरिद्वार केंद्र पर छात्रों के लिये दिनांक 29.03.2022 को एक ऑनलाईन क्विज का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया की हरिद्वार इकाई के अध्यक्ष डॉ महेन्द्र सिंह असवाल (असिसटेंट प्रोफेसर, कम्प्यूटर विज्ञान विभाग, फैकल्टी ऑफ टेक्नोलॉजी, गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय) ने सभी छात्रों को सम्बोधित करते हुए वर्तमान में सूचना प्रौद्योगिकी एवं साइबर सुरक्षा की जानकारी के महत्वों पर बल दिया तथा साथ ही कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया की हरिद्वार इकाई द्वारा आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों से भी अवगत कराया।


इस अवसर पर नाइलिट हरिद्वार के प्रभारी निदेशक श्री अनुराग कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और सभी उपस्थित अतिथियों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए बताया की जैसे-जैसे सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में तकनीकी विकास हो रहा है, उसी के साथ समाज में साइबर अपराध एवं व्यक्तिगत सूचना चोरी से संबंधित वारदातों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में यह आवश्यक हो गया है कि हम सब साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वूर्ण बिंदुओं से समाज को जागरूक बनाएं ताकि समाज का कोई भी व्यक्ति हैकर्स या साइबर अपराधी के चंगुल में न फंसे।


नाइलिट के श्री निखिल रंजन द्वारा नाइलिट में संचालित होने वाले विभिन्न रोजगारपरक एडवांस कम्प्यूटर पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। क्विज में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों उन्नति चौहान, अजय सिंह तथा निमेश चौबे को डॉ महेन्द्र सिंह असवाल तथा श्री अनुराग कुमार द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान नाइलिट हरिद्वार के संयुक्त निदेशक श्री संयम राठौर, प्रशासनिक अधिकारी श्री आनंद सिंह एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 2 =