एस.एम.जे.एन. कॉलेज और नाइलिट हरिद्वार के बीच हुआ करार

हरिद्वार 11 जनवरी, 2023  एस.एम.जे.एन. (पी.जी.) काॅलेज व राष्ट्रीय इलैक्ट्रिाॅनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, हरिद्वार के मध्य में एक एम.ओ.यू.-(मेमोरेण्डम आफ अंडरस्टेडिंग) काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी , प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्य आर के शर्मा एवं राष्ट्रीय इलैक्ट्रिाॅनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, हरिद्वार के प्रभारी निदेशक अनुराग कुमार, डाॅ. अखिलेश शुक्ला, वरिष्ठ तकनीकि अधिकारी, निखिल रंजन, वरिष्ठ कार्यक्रम समन्वयक की उपस्थिति में हुआ। 

इस अवसर पर अनुराग कुमार, प्रभारी निदेशक, राष्ट्रीय इलैक्ट्रिाॅनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस एम.ओ.यू. के माध्यम से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा, जिससे कि न केवल उनको सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों में रोजगार के अवसर मिलेंगे, अपितु कौशल विकास के माध्यम से वे अपना रोजगार भी स्थापित कर पायेंगे।

डाॅ. अखिलेश शुक्ला, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी, राष्ट्रीय इलैक्ट्रिाॅनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों को टेली, डीटीपी, ओ.लेवल, डिजीटल मार्केटिंग, मल्टी मीडिया ऐनीमेशन, साईबर सुरक्षा, वेब डिजाइनिंग जैसे व्यवसायिक पाठयक्रमों का प्रशिक्षण  एवं सर्टीफिकेट दिया जायेगा।

निखिल रंजन, वरिष्ठ कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय इलैक्ट्रिाॅनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ने जानकारी दी कि इस एम.ओ.यू. द्वारा विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को भी व्यवसायिक पाठयक्रमों में प्रशिक्षण दिया जायेगा।

श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज अध्यक्ष, काॅलेज प्रबन्ध समिति व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने राष्ट्रीय इलैक्ट्रिाॅनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, हरिद्वार की टीम व कालेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा को अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि इस एम.ओ.यू. में शिक्षा के क्षेत्र में उत्थान हेतु भूमिका एवं सामाजिक विकास, उद्योग की विशेज्ञता के क्षेत्र में, शोध, ट्रेनिंग एवं विकास, परामर्श एवं ज्ञान के क्षेत्र में, शोध एवं विकास तकनीकि, लेखांकन, वित्तीय विपणन, सामाजिक विज्ञान आदि के मध्य विकास हेतु किया गया है।

काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि इससे काॅलेज एवं राष्ट्रीय इलैक्ट्रिाॅनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, हरिद्वार के मध्य प्रशिक्षण छात्र-छात्राओं व प्राध्यापकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को दिया जायेगा। प्रो. बत्रा ने राष्ट्रीय इलैक्ट्रिाॅनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, हरिद्वार इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि काॅलेज के छात्र-छात्राओं एवं उनके रोजगार प्राप्त करने में जिन कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है, उस रिक्तता को प्रशिक्षण की सहायता से समाप्त करना प्रमुख उद्देश्य है। इस अवसर पर काॅलेज के प्रबन्ध समिति के सदस्य आर के शर्मा कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय ने एम.ओ.यू. के हस्ताक्षरित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की।

आशा करते हैं की आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी। अपने विचार कमेंट सेक्शन में साझा करें। यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमे फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।

नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − eight =