बच्चों और अभिभावकों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन

हरिद्वार शहर के जाने माने प्री स्कूल इनक्रेडिबल किड्स द्वारा दिनाँक 15 फरवरी 2023 को एक प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों और अभिभावकों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।
इनक्रेडिबल किड्स की मुखिया श्रीमती प्रीती जी ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्रीमती शिप्रा और निखिल रंजन जी का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने बताया की छोटे बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन बहुत ही जरूरी है। उन्होंने इनक्रेडिबल किड्स में चलाये जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी भी साझा की।
कार्यक्रम में मौजूद श्रीमती शिप्रा जी ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे बच्चों का उत्साह वर्धन किया। नाइलिट हरिद्वार के वरिष्ठ कार्यक्रम समन्वयक श्री निखिल रंजन जी ने अभिभावकों और बच्चों को पेरेंटिंग के गुर दिए। उन्होंने कहा की हमे आज के समय को देखते हुए बच्चों को असफलता हैंडल करने के लिए भी तैयार करना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता के विजेताओं एवं सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया।