|

करियर मार्गदर्शन एवं परामर्श कार्यशाला का आयोजन

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज मुंडा खेड़ा कला लक्सर में समग्र शिक्षा के तत्वावधान में करियर मार्गदर्शन एवं परामर्श विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया l कार्यशाला में कैरियर विशेषज्ञ के रूप में श्री निखिल रंजन, वरिष्ठ कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान हरिद्वार द्वारा कंप्यूटर के क्षेत्र में कैरियर की व्यापक संभावनाओं जैसे डाटा एंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर प्रोग्रामर, कंप्यूटर मैनेजर, कंप्यूटर इंजीनियर, हार्डवेयर मैनेजर आदि के लिए कंप्यूटर का व्यवहारिक ज्ञान नितांत आवश्यक है l किसी भी कार्य को कुशलता एवं सुगमता से करने के लिए कंप्यूटर का व्यवहारिक ज्ञान होना जरूरी है l

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य महोदय ने अवगत कराया कि कक्षा 12 के उपरांत छात्र-छात्राओं में करियर के प्रति असमंजस की स्थिति बनी रहती है l उनकी भविष्य से संबंधित जिज्ञासाओं को जानकर दूर किया जाना नितांत आवश्यक है l श्री निशांत वशिष्ठ कार्यक्रम समन्वयक पीरामल फाउंडेशन हरिद्वार ने बताया कि छात्र छात्राओं को 21वीं सदी के अनुरूप करियर का चुनाव करना होगा, साथ ही वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप ही अपने आप को निरंतर अपडेट करना होगा l

मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर संतोष कुमार चमोला ने बताया कि कार्यक्रम का मूल उद्देश्य कैरियर संबंधी संभावनाओं से बच्चों को अवगत कराना तथा उन्हें कैरियर चयन में परामर्श देना है l प्रधानाचार्य महोदय द्वारा आगंतुक अतिथियों का पुष्प भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया तदुपरांत प्रथम वक्ता के रूप में श्री निशांत वशिष्ट जी ने छात्र-छात्राओं से पूछा कि वे भविष्य में क्या बनना चाहते हैं और क्यों l विभिन्न प्रश्नों के समावेशी उत्तर को बताते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी कैरियर के चुनाव में मेहनत एम परिश्रम आवश्यक है l

कार्यक्रम के समापन के अवसर पर डॉ संतोष कुमार चमोला ने बताया कि सही समय पर सही कैरियर का चुनाव करना ही कुशल मार्गदर्शन है और यही हमें अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित करता है l इस अवसर पर श्री विनोद यादव श्री सुभाष चंद्र त्यागी, श्रीमती गरिमा कुकशाल, श्रीमती सुषमा, श्री तेजपाल सिंह, डॉक्टर नीतू रस्तोगी, श्री उमेश कन्ड्वाल आदि उपस्थित रहे l

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × four =