#04 स्वप्नशास्त्र: सपने में अमरूद का फल तोड़ने, खाने या देने का क्या अर्थ है?

दोस्तो ! हर सपना कुछ कहता है । कभी – कभी हम जब सो रहे होते हैं, तब हमे कुछ ऐसे दृश्य दिखाई देते हैं जो की वास्तविकता से बहुत परे होते हैं । परंतु उनमे से कुछ दृश्य तो हमे सुकून देने वाले होते हैं तो कुछ भयभीत करने वाले । अगर आप अपने जीवन में भविष्य में सुख समृद्धि और सफलता पाना चाहते हैं तो आपको सपने में दिखाई देने वाले संकेतों को समझना भी आना चाहिए । आज हम आपसे आपके सपनों के बारें में ही बताने जा रहें हैं । हम “स्वप्नशास्त्र” नाम से पूरी सिरीज़ शुरू कर रहे हैं जिसमे स्वप्नशास्त्र के अनुसार आपके सपने का क्या अर्थ हो सकता है वह आपसे साझा करेंगे ।
आज हम आपको बताएँगे की अगर आप स्वयं को अमरूद का फल तोड़ते या किसी को देते (sapne mei amrood todna, khana ya dena) हुए देखें तो यह सपना किस बात का सूचक है। सपने में अमरूद का फल तोड़ने का अर्थ बहुत ही शुभ माना जाता है ।
अमरूद का फल तोड़ना
अगर आप स्वयं को अमरूद का फल पेड़ से तोड़ते हुए देखते हैं तो यह एक बहुत ही कीमती सपना माना जाता है। यह एक संकेत है की आपका भाग्य अब चमकने वाला है । साथ ही आप अपने कार्यक्षेत्र में मनचाही सफलता अर्जित करेंगे ।
अमरूद का फल तोड़ कर किसी को देना
अगर आप स्वयं किसी को अमरूद का फल तोड़ कर के दे रहें हैं तो भी यह सपना बहुत ही शुभ संकेत देता है । स्वप्नशास्त्र के अनुसार अमरूद किसी भी रूप में देखना शुभ होता है । यह सपना आने वाले समय में आपके भाग्यशाली होने का सूचक है ।
दोस्तों ऐसे ही ना जाने हम लोग कितने सपने देखते हैं । इन ही सपनों की दुनिया के बारें में और जानेगे इस “स्वप्नशास्त्र” सिरीज़ के जरिये । अगर आपको कोई सपना आता है या आप किसी सपने के बारें में पूछना चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में अपना सवाल पूछ सकते हैं । हम लोग जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब लेकर प्रस्तुत होंगे । अगर आपको यहाँ दी गई जानकारी पसंद आई हो तो हमारे चैनल को फॉलो अथवा सबस्क्राइब जरूर करें ।
नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।