नवरात्रो 2023 : भूल से भी ना करें यह काम

नवरात्रि में हम में से बहुत से लोग देवी को प्रसन्न करने के लिए व्रत उपवास रखते हैं।  यह 9 दिन बहुत पवित्र माने जाते हैं। नवरात्रों में आपको भूल से भी इन कामो को नहीं करना चाहिए।

  1. इस दौरान लहसुन-प्याज से युक्त भोजन न करें।
  2. नवरात्रि में काले रंग के कपड़े, चमड़े की बनी बेल्ट आदि नहीं पहनना चाहिए।
  3. अगर हो सके तो नौ दिन तक दाढ़ी, नाखून, बाल न काटें।
  4. 9 दिनों तक बिस्तर पर न सोएं
  5. इन दिनों आप ब्रह्मचार्य व्रत का भी पालन करें।
  6. मां दुर्गा की पूजा में तन और मन दोनों शुद्ध होना जरुरी है।
  7. जो भक्त नवरात्रि में अखंड ज्योति जलाते है, तो उसमें निरंतर तेल या घी डालते रहें। आखिरी दिन इसे स्वत: ही बुझने दें, आप खुद से फूंक मारकर न बुझाएं।
  8. नवरात्रों में कन्या, महिला, बुजुर्ग, पुश-पक्षियों को बेवजह परेशान न करें।
  9. किसी को मानसिक और शारीरिक तौर पर चोट न पहुंचाएं।
  10. पूजा के समय मंत्रो का उच्चारण सही से करें।

नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 1 =