श्री चित्रगुप्त मंडल हरिद्वार ने मनाई लाल बहादुर शास्त्री की जयंती
संवादाता: आज श्री चित्रगुप्त मण्डल हरिद्वार ने कायस्थ शिरोमणि लाल बहादुर शास्त्री जी की भेल मेन गेट पर प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण कर उनकी ज्यन्ती पर नमन किया। इस अवसर पर श्री चित्रगुप्त मण्डल के अध्यक्ष विभास सिन्हा ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री जी अपने छोटे कद और बेहद ऊंचे विचारों के लिए जाने जाते हैं। उनकी जयंती पर हम उनके शांति, न्याय और समानता के आदर्शों को याद करते हैं और उनसे प्रेरणा लेते हैं।
सचिव प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि कायस्थ शिरोमणि लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर आइए हम शांति, प्रेम और सत्य एवं अहिंसा के मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को नवीनीकृत करें।
संगठन मंत्री निखिल रंजन ने कहा की आज की युवा पीढ़ी को उनके बोल जय जवान जय किसान पर अमल करना चाहिए। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष विभास सिन्हा, सचिव प्रमोद श्रीवास्तव के अलावा कार्यकारिणी के विभिन्न पदाधिकारी देवेंद्र शंकर, अनुराग निगम, निखिल रंजन, नीतू श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, विपुल श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, विशाल सक्सेना, दिनेश सक्सेना, विपिन खरे, विपिन सक्सेना, साक्षी सक्सेना आदि मौजूद रहे।
अस्वीकरण: इस लेख में बताई गई बातें/उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। ekaanshastro यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग कर निर्णय लें। ekaanshastro अंधविश्वास के खिलाफ है।