ज्योतिष: निर्जला एकादशी का शुभ महूर्त और लग्न

इस बार निर्जला एकादशी शनिवार दिनांक 23 जून 2018 को पड़ रही है। हिन्दू धर्म में एकादशी का बड़ा ही महत्त्व है। वर्षभर में 24 एकादशी पड़ती हैं l लेकिन इन सब में निर्जला एकादशी सबसे ज्यादा शुभ और फलदायी मानी गयी है। ऐसी मान्यता है की जो भी व्यक्ति निर्जला एकादशी का व्रत पूरी श्रद्धा के साथ रखता है उसे सारे तीर्थ स्नानों के बराबर पुण्य प्राप्त होता है। यदि आप कोई दान पुण्य करना चाहते हैं तो एकादशी का दिन सर्वोत्तम होता है।

अगर आप भी इस निर्जला एकादशी का व्रत रखने की सोच रहे हैं तो आपको शुभ महूर्त और लग्न बता रहे हैं। एकादशी की तिथि 23 जून 2018 को 3:19 बजे से शुरू हो जायेगी। ये 24 जून 2018 को 3:52 पर समाप्त होगी। उपवास या व्रत खोलने का शुभ दिन और समय 24 जून 2018 दिन में 1:59 से 4:30 बजे की बीच का होगा।

यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के मुझे लाइक, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें मिलती रहे। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।

नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। आप स्वयं पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत अथवा प्रमाणित ट्रेनर या अन्य किसी पेशेवर से परामर्श कर सलाह लीजिये

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × one =