(Image Source: Google)
कभी कभी लगता है कि हमारा पार्टनर हम में रूचि नहीं ले रहा है| हर कोईअपने साथी (पार्टनर) का प्यारऔर साथ पानाचाहता है| तो जानिये कि ऐसा क्या करे की हमारा पार्टनर हम पे धयान दे या हमे कैसे पता चले कि हमारा पार्टनर हमसे कितना प्यार करता है?
बिना किसी कारण केबस यूं ही गले लगा लेना
सोते वक़्त एक दूसरेको कंबल या चादर ओढ़ा देना
साथ मे सोन
साथ मे खाना बनाना
देर रात तक साथमें टीवी देखना
एक दूसरे का साथ समय बितान
एक दूसरे के कंधे पर सर रखकर सोन
साथ मे पुरानी तस्वीरें देखना
एक दूसरे की देखभाल करन
एक दूसरे को सांत्वना देन
अचानक सरप्राइज देन
बिना किसी कारण माथे को चूम लेन
अपने पालतू जानवर को साथ में नहलाना
साथ में नाचना
सुबह साथ में दांत साफ करन
अपनी आइसक्रीम अपने पार्टनर को दे देना
एक दूसरे के लिए ट्रीट तैयार करना
एक दूसरे की सहायता करन
एक दूसरे के बारे मे सोचना
साथ में गाने गाना
एक दूसरे को बिना किसी शर्त प्यार करना
अब आप ये देखिये की आप और आपका पार्टनर उपरोक्त बातों में से कितनी बातों का अनुसरण करते हैं । और आप दोनों के बीच में कितनी मजबूत बॉंडिंग है ।
यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमारे चैनल (#ekaansh) को फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।
नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।