kitchen ka vastu, ekaanshenterprises ekaansh #ekaansh best blog in india how to and what horoscope lifestyle relationship parenting technology ekaanshenterprises.com #ekaansh,#ekaanshastro, ekaansh blog post
|

वास्तु शास्त्र: किचन की कुछ गलतियां बनती है व्यक्ति की परेशानी का कारण

Image Source: Google Search

किचन का संबंध ना सिर्फ आपके भोजन और स्वास्थ्य के साथ होता है, अपितु वास्तु के साथ भी होता है।  किचन की कुछ गलतिया ऐसी होती है जो किसी व्यक्ति की गरीबी का कारण बन सकती है।  तो आइये जानते है कौन सी हैं वो गलतियाँ और इन से कैसे बचा जाये!

जिन लोगो के घर में किचन में ही मंदिर होता है, वो लोग ना सिर्फ गर्म दिमाग के होते है बल्कि उनके परिवार में किसी न किसी को रक्त सम्बन्धी बीमारी भी होती है। 

उपाय :

जितनी जल्दी हो सके घर की किचन से मंदिर को हटा दें।

जिस घर में किचन के अंदर ही स्टोर होता है, उन घरों के स्वामी को अपनी नौकरी या व्यापार में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

उपाय :

अब आप स्टोर तो हटा नही सकते, परंतु ऐसे में आप स्टोर को में चांदी का सिक्का रखे। साथ ही स्टोर को व्यवस्थित रखने का प्रयास करें ।

जिस घर मे किचन और बाथरूम एक ही सीध में होता है वहां के लोगो का स्वास्थ ठीक नहीं रहता।

उपाय :

बाथरूम में एक कटोरी नमक रखे और इसे थोड़े थोड़े दिनों में बदलते रहे। इसे करने से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है ।

यदि आपका किचन मेन गेट के सामने है तो यह घर के लोगो के लिए अशुभ है।

उपाय :

मेन गेट और किचन के बीच पर्दा लगाए। कोशिश करें जब भी कोई मेहमान घर आए तो उसे सीधे किचन दिखाई ना दे ।

यदि किचन के अंदर पानी की टंकी लगी हुई है तो ऐसे में भाइयों में मतभेद रहता है।

उपाय :

ऐसी स्थिति में आप पानी की टंकी के ऊपर क्रिस्टल लटका दे।

जिस घर में किचन मेन गेट से जुड़ा हो वहां पति पत्नी के बीच बिना बात झगड़े होते रहते है।

उपाय :

किचन के दरवाजे पर लाल क्रिस्टल लगाए। इससे पति पत्नी के झगड़ो में कमी आएगी ।

बिना नहाये किचन में जाने से नकरतमक ऊर्जा का किचन में प्रवेश होता है और घर के सदस्यों में चिड़चिड़ापन बना रहता है।

उपाय :

कोशिश करें कि किचन में जब भी सुबह आप प्रवेश कर रहें हैं तो बिना नहाये किचन में ना जाये।

यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमारे चैनल (#ekaansh) को फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।

नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − thirteen =