ekaansh, #ekaansh, ekaanshastro, ekaansh astro, #ekaanshastro, ekaansh blog post, ganeshaspeaks, aapkesawaal, #aapkesawaal, #niikhiil,niikhiil, rashifal, jyotish, horoscope,Ganesh Chaturthi 2021: गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त और पूजन की विधि, ganesh chaturthi 2021,
|

Ganesh Chaturthi 2021: गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश को करें एक पान से प्रसन्न

ekaansh, #ekaansh, ekaanshastro, ekaansh astro, #ekaanshastro, ekaansh blog post, ganeshaspeaks, aapkesawaal, #aapkesawaal, #niikhiil,niikhiil, rashifal, jyotish, horoscope,Ganesh Chaturthi 2021: गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त और पूजन की विधि, ganesh chaturthi 2021,
Image Source: Pixabay

गणेश चतुर्थी पर लोग भगवान गणेश की उपासना करते हैं। आज हम आपको ऐसे सरल उपाय बताने जा रहे हैं जिससे भगवान् गणेश सबसे जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और आपकी झोली खुशियों से भर देते हैं। हम बात कर रहें हैं पान के पत्तों से गणपति पूजा करने की। आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

अगर आपका वैवाहिक जीवन सही नहीं चल रहा है या कार्यक्षेत्र में रुकावटें आ रहीं हैं तो आप गणेश चतुर्थी के दिन या फिर किसी भी बुधवार के दिन भगवान गणेश को  गं गणपतये नमः के मंत्र के उच्चारण के साथ मीठा पान अर्पित करें। आपके सारे काम बनने लगेंगे तथा वैवाहिक जीवन में मिठास आ जायेगी।

यदि आपको तमाम कोशिशों के बावजूद भी सफलता नहीं मिल पा रही है तो आप गणपति जी को बुधवार के दिन पान के पत्ते में सुपारी और इलाइची डालकर चढ़ाएं। आपकी मनोकामना पूरी होगी।

अगर कारोबारियों को व्यापार में घाटा हो रहा हो तो आप सात साबुत पान के पत्ते और सात पीपल के हरे पत्ते लेकर एक धागे में पिरो कर माला बना लें। अब इसे अपने कार्यक्षेत्र में पूर्व दिशा में शनिवार के दिन टांग दें। इसे अगले शनिवार को नई माला से बदल दें और पुरानी माला को बहते पानी में प्रवाहित कर दें।  ऐसा सात  शनिवार तक लगातार करते रहें। आपको कारोबार में मुनाफा प्राप्त होगा।

यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमे फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।

नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × four =